Monday, September 19, 2011

बेटी बचाओ अभियान :


सृष्टि ही जब नष्ट होगी
सृजन की फिर कल्पना क्या  ?
पूरने वाली न हो तो
द्वार पर फिर अल्पना क्या  ?

लक्ष्मी जब ना रही
कैसे मनाओगे दीवाली  ?
सोचिये बिन अन्नपूर्णा
सज सकेगी कैसे थाली  ?

ना रही देवी अगर तो
देवता की अर्चना क्या  ?
सृष्टि ही जब नष्ट होगी
सृजन की फिर कल्पना क्या  ?

पुत्र ही बस पुत्र होंगे
पुत्र –वधु आयेगी  कैसे  ?
वंश-वृद्धि की लता
आंगन में लहरायेगी कैसे  ?

जब नहीं किलकारियाँ फिर
हर्ष क्या और वेदना क्या  ?
सृष्टि ही जब नष्ट होगी
सृजन की फिर कल्पना क्या  ?

तुम यदि बेटे औ बेटी में
जरा भी फर्क दोगे
पूर्वजों के पास जब
जाओगे तो क्या तर्क दोगे  ?

छोड़ दो संहार , समझो
बेटियों बिन सर्जना क्या  ?
सृष्टि ही जब नष्ट होगी
सृजन की फिर कल्पना क्या  ?

रचनाकार - अरुण कुमार निगम 

प्रस्तुतकर्ता - 

श्रीमती सपना निगम
आदित्य नगर, दुर्ग
छत्तीसगढ़.

24 comments:

  1. सार्थक सन्देश देती बहुत सुन्दर रचना ....

    कुछ ऐसे ही भाव यहाँ भी हैं ---

    रचयिता सृष्टि की

    ReplyDelete
  2. सार्थक और सामयिक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  3. सुन्दर संदेश देती सार्थक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  4. ज्ञान का विस्तार।

    ReplyDelete
  5. बहुत सही चिंतन किया है आपने काव्य के माध्यम से। लोग कुछ तो सीख लें, जो इस कुकर्म को अपना कर कन्या-भ्रूण हत्या कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी कविता. सुंदर प्रस्तुतिकरण . बधाई और आभार.

    ReplyDelete
  7. आपकी चिंता का कारण सही है मगर यह नासमझ समाज , विचारणीय पोस्ट , ऑंखें खोलने में सक्षम आपका आभार

    ReplyDelete
  8. vandana ji ki baat se sahamt hoon sundar evam saarthak sandesh deti badhiyaa kavitaa ....

    ReplyDelete
  9. संदेशपरक रचना. ....

    ReplyDelete
  10. प्रेरक संदेश देने वाली रचना।

    ReplyDelete
  11. भ्रूण हत्या पर बेहतरीन रचना.

    ReplyDelete
  12. बहुत सार्थक और मर्म स्पर्शी रचना...बधाई स्वीकार करें

    नीरज

    ReplyDelete
  13. पुत्र ही बस पुत्र होंगे
    पुत्र –वधु आयेगी कैसे ?
    वंश-वृद्धि की लता
    आंगन में लहरायेगी कैसे ?sambhlo, socho , jaago

    ReplyDelete
  14. वाह! प्रेरक संदेश देने वाली रचना।

    ReplyDelete
  15. किन्तु आज - कल माहौल चाहे जो हो - का है ! ये बाते पुराणी हो चली है ! एक्का - दुक्का ही बची है ! फिर भी लय - माय और जागरुक करती कविता !

    ReplyDelete
  16. किन्तु आज - कल माहौल चाहे जो हो - का है ! ये बाते पुराणी हो चली है ! एक्का - दुक्का ही बची है ! फिर भी लय - माय और जागरुक करती कविता !

    ReplyDelete
  17. बेहतरीन रचना.. सुन्दर अभिव्यक्ति....
    आपको सपरिवार नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  18. कल राज एक्सप्रेस जबलपुर एडिशन अवश्य देखिये आपका यह आलेख के साथ चुनी गया है..्बेहद प्रभावी एवम साहित्यिक दृष्टि से दोष हीन हीन भी है बधाईयां

    ReplyDelete
  19. बहुत ही मार्मिक एवं हृदय स्पर्शी रचना है सपना जी की .
    हमारी बधाई उन तक प्रेषित करने का कष्ट करें.
    - विजय तिवारी 'किसलय'

    ReplyDelete
  20. बहुत ही सुन्दर रचना है । सचमुच बेटी घर ही नही बाहर और पूरी दुनिया की रौनक होती है ।

    ReplyDelete